UGC NET JRF परीक्षा का बड़ा update हुआ जारी । सभी विषयों की परीक्षा तारीख जारी हुई । देखे विस्तार में विषय वाइस तारीख।
🔹 UGC NET JRF December 2025 Exam Date – Official Notice
NATIONAL TESTING AGENCY (NTA) द्वारा UGC NET JRF DEC 2025, की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी । परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) माध्यम से होगी । परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। Morning shift सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी shift, 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी ।
👉 Political Science Exam Date & Shift Timing :
राजनीति विज्ञान subject code -02 की परीक्षा 06 जनवरी 2026 morning shift में 9 बजे से 12 बजे तक होगी ।
राजनीति विज्ञान के topic wise notes के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करे 👉
सभी विषयों की परीक्षा तारीख जानने के लिए NTA की official website नीचे दिए लिंक से देखे।👉
परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी :
(Intimation about city of Exam center)
NTA के जारी notification के अनुसार परीक्षा केन्द्रों की जानकारी एग्जाम डेट से 10 दिन पहले official website पर दी जाएगी। इसलिए candidates regular,official website को देखते रहे।
🔹NTA ने एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
UGC NET JRF के बारे में जानकारी:
UGC NET का पूरा नाम University Grants Commission – National Eligibility Test है। यह परीक्षा भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Assistant Professor बनने , Junior Research Fellowship (JRF) प्राप्त करने, तथा PHD में Admission के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है।
🔹UGC NET परीक्षा NATIONAL TESTING AGENCY (NTA) द्वारा वर्ष में दो बार (प्रायः जून और दिसंबर) आयोजित की जाती है ।
🔹इस परीक्षा में apply करने के लिए ,उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Master’s Degree होनी चाहिए तथा General / EWS वर्ग के लिए कम से कम 55% अंक और OBC / SC / ST / PwD वर्ग के लिए 50% अंक अनिवार्य है।
JRF के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
Assistant Professor के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
🔹परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
UGC NET परीक्षा Computer Based Test (CBT) होती है। इसमें दो पेपर होते है ।
Paper 1
प्रश्न: 50
अंक: 100
समय: 1 घंटा
Paper 2
प्रश्न: 100
अंक: 200
समय: 2 घंटे
विषय: उम्मीदवार द्वारा चुना गया पोस्ट ग्रेजुएशन विषय (जैसे हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि)
👉 दोनों पेपर में Negative Marking नहीं होती है ।
🔹राजनीति विज्ञान के exam syllabus ke bare me विस्तृत जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें 👉
https://www.polsciencenet.in/2025/09/net-jrf-complete-syllabus-for-political.html?m=1
0 टिप्पणियाँ